ये बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना!
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना!!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा!आज़ादी के दिन आओ मिलके करें
दुआ की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो…